कोरोना वायरस : इस बार गर्मियों में भी जाना पड़ेगा स्कूल

लखनऊ : स्कूलों में कोरोना वायरस के चलती हुई छुट्टियों के बाद गर्मी कि छुट्टियों को इस बार खत्म किया जा सकता है। इस पर मानव संसाधन मंत्रालय विचार कर रहा है।
कोरोना वायरस के चलते स्कूलों में 15 मार्च से छुट्टियां चल रही हैं। कई स्कूलों में न तो गृह परीक्षाएं पूरी हो पाई थी और न ही नया सत्र समय से शुरू हो पाएगा। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है। बड़े निजी स्कूल तो गूगल क्लासरूम या अन्य एप के जरिए पढ़ाई करवा रहे हैं, लेकिन सरकारी व छोटे स्कूलों में इस तरह की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है लिहाजा इसकी भरपाई गर्मी की छुट्टियां खत्म करके किया जा सकता है। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय में 21 मई तक गर्मी की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।
पिछले कुछ सालों से गर्मी और जाड़े की छुट्टियां अनायास होती आई हैं वही प्रदूषण के चलते भी स्कूल बंद होने लगे हैं, जिसका असर इस बार कोरोना के चलते देखने को मिल रहा है।

Back to top button