कोरोना : केंद्र का बड़ा कदम,75 जिलों को किया लॉकडाउन

यूपी के 15 जिलों में कल से लॉकडाउन, योगी ने किया ऐलान
स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कोरोनावायस को लेकर बढ़ रहे खतरे के बीच लगातार केंद्र और राज्य सरकारें कड़े कदम उठा रही हैं। इस बीच देश के 75 जिलों को लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है। ऐसा उन जिलों के लिए किया गया है जहां पर कोरोना के मरीज पॉजिटिव पाया गया है। उधर कोरोना वायरस को देखते हुए यूपी सरकार ने भी बड़ा कदम उठाया है। यूपी के 15 जिलों में कल से लॉकडाउन किया जा रहा है।
उनमेें लखनऊ, बनारस, गोरखपुर , कानपुर , मेरठ , बरेली, आगरा , प्रयागराज , गाजियाबाद नोएडा, अलीगढ़, सहारनपुर, लखीमपुर, आजमगढ़ जिले शामिल है जबकि मुरादाबाद पूरी तरह से लॉक डाउन किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकारें ने ऐसा कदम इसलिए उठाया क्योंकि यहां पर कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इतना ही नहीं लॉकडाउन जिलों में बाहरी लोगों को आने से भी रोका जाएगा।

बता दें कि महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल, कर्नाटक, मणिपुर, उत्तराखंड आदि राज्यों में कोरोना पॉजिटिव के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है।

लॉकडाउन तब किया जाता है जब किसी तरह की आपदा या महामारी आती है। इसके तहत मॉल, दुकानें, फैक्टिरियां, सार्वजनिक स्थल व परिवहन बंद कर दिया जाता है।
इसके आलावा आने-जाने वालों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाता है। हालांकि जरूरी चीजें जैसे-दवाई, पानी, दूध सब्जी, किराना आदि घरेलू सामान के लिए आने जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। उधर रविवार को जनता कर्फ्यू को लोग पूरा समर्थन दे रहे हैं। इसका असर पूरे भारत में देखने को मिल रहा है। लोगों ने अपने आपको घरों में कैद कर रखा है।

Back to top button