कोरोना का कहर : लखनऊ के 1.75 लाख लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन

लखनऊ : कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लॉकडॉउन के कारण अति गरीब, मजदूर परिवारों को एक अप्रैल से मुफ्त अनाज दिया जाएगा। लखनऊ के 1.75 लाख अति गरीब और दिहाड़ी मजदूर परिवारों को यह मुफ्त राशन मिलेगा। मुफ्त राशन पाने वालों में अंत्योदय कार्ड धारक, मनरेगा व श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक और नगर निगम में दर्ज श्रमिक परिवारों को शामिल किया गया है।
डीएसओ सुनील सिंह के मुताबिक़, लखनऊ में 6.93 लाख कार्डधारक हैं। इनमें से करीब चार श्रेणी के 1.75 लाख कार्डधारक ही मुफ्त राशन की योजना में शामिल किए गए हैं। जिसमें 50,112 अंत्योदय कार्ड धारक हैं। 70,907 मनरेगा जॉब कार्ड धारक, 56,668 श्रम विभाग में पंजीकृत (नवीनीकृत) श्रमिक और नगर निगम में दर्ज नौ हजार के करीब छोटे, खुदरा व पटरी दुकानदारों को शामिल किया गया है। फ्री राशन का पैसा डीएम आपदा राहत कोष से कोटेदारों को देंगे। मुफ्त राशन का वितरण के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। इनकी मौजूदगी में राशन वितरण होगा।

Back to top button