कोरोना काल में उम्मीद से ज्यादा गिरा सोने के भाव, जानें ताजा रेट…

आज हफ्ते के दूसरे दिन सोने के रेट में गिरावट आई। आज देशभर के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव सोमवार की तुलना में 381 रुपये गिरकर 51628 रुपये पर खुला। वहीं चांदी का भाव सोमवार की तुलना में 1,493 रुपये लुढ़ककर 64881 रुपये पर खुला। सोमवार को मामूली तेजी के बाद सोने के दाम में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 25 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु25 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)24 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)51628 52009-381
Gold 995 (23 कैरेट) 51421 51801-380
Gold 916 (22 कैरेट)47291 47640-349
Gold 750 (18 कैरेट)38721 39007-286
Gold 585 ( 14 कैरेट)3020230425-223
Silver 99964881 Rs/Kg66374 Rs/Kg-1493 Rs/Kg

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।

Back to top button