कोरोना इफेक्ट: रिहा होंगे 50 फीसदी कैदी

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जेलों में कैदियों की भीड़ कम करने के लिए लगभग 50 प्रतिशत कैदियों को अस्थायी रिहाई देने का फैसला किया है। इस समय महाराष्ट्र की जेलों में कुल 35,239 कैदी हैं। हाल ही में मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में कैदियों में हुए कोरोना इन्फेक्शन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। यह जानकारी राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया, ’17 हजार कैदियों को अस्थायी राहत देते हुए टेंपरेरी पेरोल दी है। इनमें जेलों में बंद 5 हजार अंडरट्रायल कैदी, सात साल सजा पाए 3 हजार कैदी और इससे ऊपर की सजा वाले करीब 9 हजार कैदी शामिल हैं। ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि बाकी कैदियों में कोरोना का संक्रमण न हो। लेकिन गंभीर अपराध के तहत बंद कैदियों को नहीं छोड़ जाएगा।’

Back to top button