कोरियाई चुनौती के लिए तैयार है भारतीय महिला हॉकी टीम

डोंगाई सिटी । भारतीय महिला टीम पांचवीं महिला एशियाई चैंपियन्स ट्राफी के अंतिम राउंड रोबिन मैच में शनिवार को यहां मेजबान दक्षिण कोरिया का सामना करेगी। सुनीता लाकड़ा की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट में अभी अजेय है। उसने जापान को 4-1 से, चीन को 3-1 से और मलेशिया को 3-2 से हराया।कोरियाई चुनौती के लिए तैयार है भारतीय महिला हॉकी टीम

अब उसका सामना विश्व की नौवें नंबर की टीम से उसके घरेलू मैदान पर है जो चुनौतीपूर्ण होगा। इस मैच से हालांकि उसे रविवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ ही होने वाले फाइनल की तैयारियों का मौका मिलेगा। कोरिया ने अब तक मलेशिया और चीन को हराया है जबकि जापान से उसका मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा था।

मुख्य कोच सोर्ड मारिन ने कहा कि कोरिया अच्छी टीम है लेकिन हमारी लड़कियां इस टूर्नामेंट में पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल रही हैं। हम इससे परेशान नहीं हैं कि यह उनका घरेलू मैदान है। हम केवल अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक आक्रामक खेल दिखाया है।

लेकिन अब उसका सामना मजबूत रक्षापंक्ति वाले कोरिया से है और ऐसे में उसे गलतियों से बचना होगा। मारिन ने कहा कि इस मैच से हमें पता चल जाएगा कि वे कैसा खेलते हैं और फाइनल से पहले हमें क्या बदलाव करने होंगे। हमें स्मार्ट हॉकी खेलनी होगी और बहुत अधिक थकान से भी बचना होगा।

Back to top button