देश की सुरक्षा और संप्रभुता के मामले पर कभी किसी तरह का समझौता नहीं करनेवाले: पर्रीकर

 देश की सुरक्षा और संप्रभुता के मामले पर कभी किसी तरह का समझौता नहीं करनेवाले: पर्रीकर

रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर ने कहा कि वह देश की सुरक्षा और संप्रभुता के मामले पर कभी किसी तरह का समझौता नहीं करनेवाले हैं। भारत-पाकिस्तान सीमा पर ब्रह्मोस मिसाइल की तैनाती को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर भारत की सुरक्षा हितों पर कोई सवाल उठाएगा तो उसके खिलाफ सभी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि, पर्रीकर ने भारतीय रक्षा तैयारियों पर बोलते हुए कहा कि इससे पड़ोसी देशों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। रक्षामंत्री ने कहा हमारी रक्षा को लेकर तैयारी किसी एक देश को निशाना बनाकर नहीं किया जा रहा है और ना ही आक्रामक है। पर्रीकर ने आगे कहा कि वह चाहते हैं कि पाकिस्तान और चीन दोनों ही पड़ोसी देशों के साथ भारत का अच्छा संबंध हो। पर्रीकर ने कहा कि वह किसी के भी ऊपर किसी तरह का कोई शक नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि हमें हर तरह से तैयार रहना होगा। 

Back to top button