कैलिफ़ोर्निया में कोरोना वायरस से दक्षिण भारतीय वृद्ध की मौत

 
लॉस एंजेल्स। कैलिफ़ोर्निया की कोंट्रा कोस्टा काउंटी में एक सत्तर वर्षीय प्रवासी भारतीय की कोराना वायरस से मृत्यु हो गई है। कोंट्रा काउंटी ने इस भारतीय वृद्ध की पहचान तो जारी नहीं की है, लेकिन मृतक की पहचान आँध्र प्रदेश अथवा कर्नाटक के दक्षिण भारतीय के रूप की जा रही है।
कोंट्रा कोस्टा काउंटी के पब्लिक हेल्थ अधिकारी डाक्टर क्रिस फरमिटेना ने स्थानीय मीडिया को दी जानकारी में बताया है कि यह वृद्ध यूरोप की यात्रा से आया था। उन्होंने कहा कि जब इस वृद्ध को काउंटी अस्पताल में दाख़िल कराया गया था तब वह काफ़ी ख़राब स्थिति में था और कोरोना पाज़िटिव था। यह भारतीय जब यूरोप से आया तब घर में कुछ दिन बाद उसकी पुत्र वधु और एक बच्चा भी तीव्र ज्वर से अस्पताल में भर्ती हुए थे।
बताया जाता है कि वह कोंट्रा कोस्टा काउंटी की बग़ल में सान रामन नगर का निवासी था, जहाँ बड़ी संख्या में तेलुगु और कन्नड़ रहते हैं।

Back to top button