कैंसर से जंग हार गया ब्लैक पैंथर ‘चैडविक बॉसमैन’

जुबिली न्यूज़ डेस्क
हॉलीवुड में ब्लैक पैंथर के नाम से मशहूर अभिनेता चैडविक बॉसमैन का निधन हो गया। वे 43 साल के थे और कोलन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज चार साल से चल रहा था। उनके निधन की खबर से हॉलीवुड में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलेब्स सहित उनके फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिवंगत एक्टर चैडविक बोसमैन की पत्नी और परिवार अंतिम समय में उनके साथ थे। चैडविक के मौत की खबर उनके परिवार की ओर से एक स्टेटमेंट के जरिये जारी की गई। इसमें लिखा गया कि, एक सच्चे योद्धा, चैडविक ने अपने संघर्ष के जरिए आप तक वो सारी फिल्में पहुंचाई, जिन्हें आपने बेहद प्यार दिया।’

pic.twitter.com/aZ2JzDf5ai
— Chadwick Boseman (@chadwickboseman) August 29, 2020

I’m shocked and saddened to hear about the passing of an incredible actor, leader, and man, Chadwick Boseman at the young age of 43. He shined in numerous roles including Jackie Robinson in “42”, James Brown in “Get On Up”, and notably King T’Challa in “Black Panther”.
— Earvin Magic Johnson (@MagicJohnson) August 29, 2020

We are all heartbroken by the tragic loss of #chadwickboseman — an extraordinary talent, and one of the most gentle and giving souls I have ever met. He brought enormous strength, dignity and depth to his groundbreaking role of Black Panther; shattering myths and stereotypes,
— Robert Iger (@RobertIger) August 29, 2020

Jackie Robinson, James Brown and Thurgood Marshall. The Champ also stars as the first black Marvel superhero T’Challa also known as Black Panther. Wakanda For Life It was more than just a movie. It was an uplift for black people. Rest well Chadwick Boseman #WakandaForever pic.twitter.com/en9Ufw3gbc
— Samii (@OyebanjiOla) August 29, 2020
परिवार की तरफ से बताया गया कि चैडविक ने बीते 4 सालों में कई फिल्मों की शूटिंग की और ये सब उनकी कई सर्जरी और कीमोथैरेपी के दौरान ही होती रहीं। ब्लैक पैंथर फिल्म में सम्राट टि-चाला (King T’Challa) का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात थी।
ये भी पढ़े : बॉलीवुड क्वीन की अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ का पोस्टर हुआ रिलीज़
ये भी पढ़े : सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती ने सुलझाए कई अनसुलझे राज
गौरतलब है कि चैडविक ने ’42’ और ‘Get on Up’ जैसी फिल्मों से काफी नाम कमाया था। इसके बाद साल 2018 में आई मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘Black Panther’ में टि-चाला/ब्लैक पैंथर का किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीता। उनकी आखिरी फिल्म ‘Da 5 Bloods’ इसी साल रिलीज हुई थी।

Back to top button