कैंटर की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राॅली पलटी, तीन की मौत, कैंटर चालक समेत आठ घायल

सीतापुर। सीतापुर लखीमपुर स्टेट हाईवे पर देर रात एक तेज रफ्तार कैंटर ने यूकेलिप्टिस से लदी ट्रैक्टर ट्राॅली में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान ट्राॅली पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हुई है। हादसे में कैंटर ड्राइवर समेत आठ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार की रात तकरीबन दो बजे सीतापुर की ओर से यूकेलिप्टिस के बोटे लेकर एक ट्रैक्टर ट्राॅली हरगांव की ओर जा रही थी। रास्ते में शहर कोतवाली की शाह महोली चैकी के निकट ट्रैक्टर ट्राॅली में पीछे से आ रहे एक कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्राॅली पलट गई और उसपर सवार कई मजदूर नीचे दब गए।

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डाॅक्टरों ने हरगांव के उमरी सलेमपुर निवासी भजन (42) पुत्र रज्जाब अली, अजमत (22) पुत्र हसमत अली को मत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल राजू (30) पुत्र संकटा उर्फ बनवारी की हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ रेफर किया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में ट्राॅली पर सवार राजू (35) पुत्र सौकत, अल्ताफ (20) पुत्र इरशाद अली, पिंटू (25) पुत्र मंगली प्रसाद, सरवन कुमार (30) पुत्र प्रेमचंद्र, हसमत अली (40) पुत्र रज्जाब अली, संतोष (35) पुत्र जसकरन, सियाराम पुत्र प्रमोद व कैंटर चालक देवेंद्र (32) पुत्र रामबहादुर निवासी रायबरेली घायल हो गए। ट्रैक्टर ट्राॅली पर सवार सभी लोग लकड़ी काटने का काम करते हैं और यहां से मजदूरी कर वापस घर जा रहे थे। घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Back to top button