केविन ओ’ब्रायन ने जड़ा इतना लंबा छक्‍का कि अपनी ही कार का तोड़ दिया शीशा

नई दिल्ली। आयरलैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज केविन ओ’ब्रायन बड़े छक्के लगाने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं, लेकिन गुरुवार को उन्हें अपनी ही बल्लेबाजी से तब पछतावा हुआ होगा, जब उनके ही एक शानदार छक्के से उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया।

Also Read : जेम्‍स एंडरसन ने टेस्‍ट क्रिकेट में पूरे किए 600 विकेट, अब कुंबले का रिकार्ड खतरे में
ओ’ब्रायन, जिन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया, उन्होंने इंटर-प्रांतीय ट्वेंटी 20 ट्रॉफी में लेइनस्टर लाइटनिंग के लिए 37 गेंदों में 82 रन बनाए।
Also Read : आईपीएल 2020 : ये दिग्‍गज खिलाड़ी DC से बाहर, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाड़ी ने ली जगह
उन्होंने अपनी इस तेज तर्रार पारी में कुल आठ छक्के लगाए, जिसमें से एक स्टेडियम के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी की पिछली खिड़की को चकनाचूर कर गया।
Also Read : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दी खुशखबरी, घर आने वाला है नन्हा मेहमान
मैच के बाद, इस 36 वर्षीय ऑलराउंडर ने अपनी गाड़ी को सीधा गैरेज में पहुंचा दिया। जिसके बाद ओ’ब्रायन की गाड़ी की डीलरशिप ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा, “चिंता ना करें केविन ओ’ब्रायन, हम इसे एकदम नए रूप में ठीक कर देंगे।”
Also Read : धोनी के साथ खेलना इस खिलाड़ी के लिए सम्‍मान की बात, आईपीएल में फिर खेलेंगे साथ
The post केविन ओ’ब्रायन ने जड़ा इतना लंबा छक्‍का कि अपनी ही कार का तोड़ दिया शीशा appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button