केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा की तबियत अचानक हुई खराब, डॉक्टर्स ने दी ये बड़ी जानकारी…

केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा की आज चित्रदुर्ग जिले में अचानक तबियत बिगड़ गई. इसे बाद तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह राज्य बीजेपी की कार्यकारी बैठक के बाद शिमोगा से यात्रा कर रहे थे. डॉक्टरों का कहना है कि वह अब ठीक हैं. उनका शुगर लेवल कम हो गया है. बता दें कि वह अभी-अभी कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद ठीक हुए हैं.

हुए थे कोरोना वायरस से संक्रमित

हाल में ही केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. उन्होंने खुद ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी थी. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में अपने संपर्क में आए लोगों को सावधान रहने को अनुरोध किया था. 

केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने ट्वीट कर कहा था, ‘शुरुआती लक्षणों के बाद मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैंने खुद को सबसे अलग कर लिया है. मेरे सम्पर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि वे सावधान रहें, सुरक्षित रहें और कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करें.’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सदानंद गौड़ा मोदी सरकार में उर्वरक और रसायन मामलों के मंत्री हैं.

Back to top button