केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- जो भी फैसला होगा देश और किसान के हित में होगा

नई दिल्‍ली: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा कि सरकार और किसान संघों के साथ चार जनवरी को होने वाली अगली बैठक में सकारात्मक परिणाम निकलने की उम्मीद है। हालांकि उन्‍होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि सातवें दौर की वार्ता अंतिम होगी या यह आगे भी जारी रहेगी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, ‘मुझे उम्‍मीद है कि जो भी निर्णय होगा देश और किसान के हित में होगा।’

तोमर से यह पूछे जाने पर कि क्या चार जनवरी को होने वाली बैठक अंतिम होगी ? उन्‍होंने कहा कि एक दम तो अभी कुछ भी नहीं कह सकता हूं। मैं भविष्यवक्ता तो नहीं हूं, मगर मुझे उम्‍मीद है कि जो भी फैसला होगा, देश के और किसान संगठनों के हित में ही होगा। बता दें कि अब तक सरकार और किसान संगठनों के बीच छह दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन किसानों प्रदर्शन समाप्त नहीं हो पाया है…

आपको बता दें कि बीते 30 दिसंबर को हुई मीटिंग में पराली जलाने को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने और बिजली सब्सिडी जारी रखने की दो मांगों पर रजामंदी बन गई है। किसान संगठनों की दो अन्‍य मांगों पर अभी बात नहीं बन सकी है। इन मांगों में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करना और एमएसपी खरीद प्रणाली की कानूनन गारंटी प्रदान करना जैसे मुद्दे शामिल हैं।

Back to top button