किसी भारतीय ने नही लगाये IPL में इतने शतक, इस बल्लेबाज ने किया ये अनोखा करनामा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में केवल तीन घंटे के भीतर ढेर सारे रिकॉर्ड्स टूटते और बनते हैं। यहां कब क्या हो जाए कोई कुछ नहीं कह सकता। कई बार दिग्गज खिलाड़ियों पर नए सूरमा भारी पड़ जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ आइपीएल दो में हुआ। इस दौरान मनीष पांडे ने वो कर दिया जो सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, विरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना जैसै दिग्गज बल्लेबाज नहीं कर सके। मनीष पांडे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शतक ठोक दिया। वह आइपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए थे। वो फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सदस्य हैं।

सात शतक लगने के बाद किसी भारतीय ने लगाया शतक

मनीष पांडे ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ इस मैच में धमाकेदार पारी खेलते हुए नाबाद 114 रन बनाए। यह मैच 21 मई, 2009 को खेले गया था। इस मुकाबले को आरसीबी 12 रन से जीता। इस धमाकेदार पारी के बाद मनीष पांडे चर्चा में आ गए। इसके बाद वे कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ जुड़े और काफी अच्छा समय गुजारा। आइपीएल के पहले सीजन में 6 बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेली थीं। इनमें एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं था। दूसरे सीजन में भी पहला शतक एबी डिविलियर्स के बल्ले से निकला था। इसके बाद  मनीष पांडे ने शतक लगाया। 

आइपीएल में पांच टीमों से खेल चुके हैं मनीष

आइपीएल में उनकी पहली टीम मुंबई इंडियंस थी। मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने मैच खेले। इसके बाद वे दूसरे सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेले। इसके अलावा वे पुणे वारियर्स,कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद से भी खेल चुके हैं। इस दौरान वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चार साल खेले। उन्होंने इस टीम को दो बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की। मनीष पांडे सनराइजर्स हैदराबाद से 2018 में जुड़े। पिछले आईपीएल में उनका प्रर्दशन बेहद खराब रहा। इसके बावजूद भी हैदराबाद ने उन्हें रिटेन किया। मनीष पिछले सीजन के खराब प्रर्दशन को भुलाकर इस आईपीएल सीजन में अच्छा प्रर्दशन करना चाहेंगे।

आइपीएल करियर पर नजर

मनीष पांडे ने आइपीएल में 118 मैच खेले हैं और 109 पारियों में 28 की औसत से 2499 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 114 है।

Back to top button