किशनगंज में लाॅकडाउन के छूट में बदलाव, बिना अनुमति प्राप्त वाहनों को छोड़ सभी वाहन होंगे जब्त

किशनगंज। किशनगंज जिला अंतर्गत लाॅकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए लाॅकडाउन के शर्तो में बदलाव का निर्देश जिला पदाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश ने दिया। सभी प्रकार के निजी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया। बुधवार को स्थानीय शहर के पश्चिम चौक पर डीएम के साथ ऑन ड्यूटी अधिकारी हरकत में दीखे और प्रतियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश डी एम ने मौके पर दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सिर्फ दुध, दवा, फल जरूरत के सामग्री के दुकानों को छोड़ सभी व्यवसायी प्रतिष्ठानों को बंद कराया जाए। इसके अलावे एक भी निजी वाहन, सवारी वाहन बिना आदेश के वाहन सड़कों पर दीखे उसे जब्त कर जुर्माना लगाया जाए। बिना कारण पैदल यात्रियों या बिना मास्क के जो भी दीखे उसे भी जुर्माना लगाया जाए और इस निर्देश को लाॅकडाउन अवधी के 31 जुलाई तक लागू रखना है।

डीएम डाॅ प्रकाश ने माना कि बेपरवाह लोग के कारण ही दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या यहां जिले में बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिदिन नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होना लोगों की लापरवाही ही तो है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को 63 नए कोरोना मरीजों को लेकर कुल 572 कोरोना मरीज जिले में पुष्टि हुई है।जिसमें 372 मरीजों ने कोरोना के जंग जीतने वाले भी हैं और एक्टीव कोरोना मरीजों की संख्या 272 है। पांच मौत भी हो चुकी है।

Back to top button