कितनी बदल गई है सलमान की ये हिरोइन, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान

साल 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री अब काफी बदल चुकी हैं. वो पहले से ज्यादा ग्लैमरस दिखने लगी हैं. देखें, भाग्यश्री की ये तस्वीरें.कितनी बदल गई है सलमान की ये हिरोइन

भाग्यश्री ने साल 1989 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी जीता था.

बॉलीवुड में एंट्री के एक साल बाद ही भाग्यश्री ने शादी कर ली थी.

भाग्यश्री ने सिंधि बिजनेसमैन हिमालय दस्सानी से साल 1990 में शादी की है.

शादी के बाद साल 1992 में भाग्यश्री ने तीन फिल्मों ‘कैद में है बुलबुल’,’पायल’ और ‘त्यागी’ में काम किया. इन तीनों ही फिल्मों में वो अपने पति हिमालय के अपोजिट नजर आईं थीं.

भाग्यश्री के दो बच्चे हैं. एक बेटा अभिमन्यू दस्सानी और एक बेटी जिसका नाम है अवंतिका दस्सानी.

अभी अभी: सीएम योगी के सख्त तेवर से चारो तरफ मचा हडकंप, अब जल्द से जल्द…

बता दें कि भाग्यश्री महाराष्ट्र के सांगली के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता विजय सिंहराव वहां के राजा हैं.

भाग्यश्री ने 20 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्र की थी. अब वो 48 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है.

वो भले ही लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हों लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं.

भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

भाग्यश्री की फिटनेस का राज है उनका वर्कआउट.

वो सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज और योगा करते हुए भी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं.

बता दें कि हिट एंड रन केस के चलते भाग्यश्री के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई है. सितंबर 2016 में एक एक्सिडेंट केस में भाग्यश्री के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी. कहा जा रहा था कि यह कार भाग्यश्री नहीं उनका ड्राइवर चला रहा था.

इस घटना में सैंटाक्रूज के मोहम्मद तौसीफ शेख (30) घायल हुए थे. उन्होंने बताया कि भाग्यश्री की गाड़ी ने उनके स्कूटर में टक्कर मारी थी जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था.

लेकिन पुलिस ने जांच के बाद कहा है कि गाड़ी भाग्यश्री चला रही थीं उनका ड्राइवर नहीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
Back to top button