काशी पर चढ़ा होली का खुमार, स्कूल कालेजों में छात्रों ने उड़ाया अबीर गुलाल

वाराणसी: धर्म नगरी काशी में रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ से अबीर गुलाल की होली खेलने के बाद नागरिकों में होली का खुमार चढ़ने लगा है। सोमवार को स्कूल कालेजों के साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिश्चन्द्र महाविद्यालय, उदय प्रताप महाविद्यालय, बसन्ता कालेज राजघाट में छात्र-छात्राओं ने साथियों के साथ जमकर अबीर गुलाल की होली खेली। होली पर कालेजों विश्वविद्यालयों में अवकाश से पूर्व छात्र छात्राएं परिसर और परिसर के बाहर भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते नजर आये।
उधर गंगा तट पर भी होलियारों की टीम जुट कर भंग अबीर के बीच जोगीरा सरररर की महफिल सजा रही है। इसी क्रम में श्री काशी चौदह पचासी विद्वत परिषद के बैनर तले युवाओं ने जमकर होली की मस्ती की। इस दौरान आयोजित होलियाना कार्यक्रम में गायक क्षमा उपाध्याय ने अपने मोदीरा गीतों से घाट पर रंग जमा दिया। कार्यक्रम के संयोजक अनूप जायसवाल और उनके साथियों ने काशिका शैली में जमकर जोगिरा गाया। वहीं कार्यक्रम में मौजूद कई लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगाकर थिरकते रहे।

Back to top button