6.50 लाख रुपए कावासाकी ने लॉन्च की 650cc की दमदार बाइक

स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कावासाकी मोटर इंडिया ने भारत में Versys 650 बाइक का 2018 एडिशन लॉन्च किया है। इस बाइक की कीमत 6.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। बाइक में नए ग्राफिक्स दिए गए हैं, हालांकि बाइक का कलर ब्लैक और ग्रीन टोन में ही रखा गया है। 
6.50 लाख रुपए कावासाकी ने लॉन्च की 650cc की दमदार बाइकबाइक में किसी भी प्रकार का मकैनिकल बदलाव नहीं किया गया है और इसमें अभी भी 650सीसी का ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है। कावासाकी Versys 650 देश की सबसे पावरफुल एडवेंचर टूरर बाइक्स में से एक है। 

इंजन की बात करें तो बाइक में पैरलल ट्विन सिलंडर इंजन दिया गया है, जो 2018 कावासाकी Versys 650 में 68 बीएचपी की पावर और 64 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। बाइक के दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। अपडेट्स की बात करें तो इंस्ट्रूमेंट कंसोल में गियर पोजिशन इंडिकेटर दिया गया है और बाइक में एडजस्ट होने वाली फ्लाई स्क्रीन मिली है। 

 
Back to top button