कांग्रेस की सातवीं सूची जारी, यूपी की दो सीटों पर बदले गए प्रत्याशी

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने कल देर रात अपने प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी की। पार्टी ने यूपी की दो सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं। प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर अब मुरादाबाद की जगह फतेहपुर सीकरी से लड़ेंगे। उन्होंने खुद अपनी सीट बदलने की गुहार लगाई थी। उनकी जगह कवि इमरान प्रतापगढ़ी को मुरादाबाद से उतारा गया है।

Congress party releases 7th list of 35 candidates. Renuka Chowdhury to contest from Khammam (Telangana), Imran Pratapgarhi to contest from UP’s Moradabad (in place of Raj Babbar), Preeta Harit from UP’s Agra, Raj Babbar from UP’s Fatehpur Sikri. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/wLEnMHihSg
— ANI (@ANI) March 22, 2019

ये भी पढ़ें :-भारत के पहले लोकपाल बने जस्टिस पिनाकी घोष,राष्‍ट्रपति कोविंद ने दिलाई शपथ 
आपको बता दें पार्टी ने जम्मू कश्मीर की श्रीनगर सीट अपने सहयोगी दल नेकां के लिए छोड़ी है। वहीं सपा से मिर्जापुर के सांसद रहे बाल कुमार पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा व ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की।
ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे परेश रावल, पीएम मोदी को करते रहेंगे सपोर्ट 
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस द्वारा जारी लिस्ट में छत्तीसगढ़ की 4, जम्मू-कश्मीर की 3, ओडिशा की 2, तमिलनाडु की 8, त्रिपुरा की 2, महाराष्ट्र की 5, तेलंगाना की एक, उत्तर प्रदेश की 9 और पुडुचेरी की एक सीट पर प्रत्याशियों का नाम जारी किया गया है।

Back to top button