कहीं आप नौकरी छोड़ने तो नहीं जा रहे….

quitting-job-2जरूरी नहीं है कि कोई भी व्‍यक्ति नौकरी हमेशा अपनी आगे की योजनाओं को दिमाग में रखकर छोड़े। लोग कई बार बिना भविष्‍य की योजना के ऐसा फैसला ले लेते हैं क्‍योंकि वे अपने काम से खीज जाते हैं या अपने नए करियर की तलाश करने का मन बनाते हैं। कई बार करियर में बिना प्‍लान बी के इस तरह का फैसला गलत भी हो सकता है। लेकिन अगर ऐसा है तो चिंता की कोई बात नहीं। आप कुछ बातों का ध्‍यान रख अपने इस फैसले को सही दिशा में ले जा सकते हैं।

फाइनें‍स रिव्‍यू – बिना बैकअप प्‍लान के अगर आप नौकरी छोड़ देते हैं तो सबसे पहले अपने फाइनेंस का रिव्‍यू जरूर कर लें। अपनी सारी सेविंग्‍स का उपयोग फौरन ना करें। यह बहुत जरूरी है कि आपके पास तीन से छह महीने का खर्च निकालने के लिए पर्याप्त सेविंग्‍स हों।

फ्रेंड्स नेटवर्क – ज्यादातर स्‍थापित कंपनियों में एम्‍प्‍लॉय रेफरल प्रोग्राम होता रहता है और ऐसे में आपके दोस्‍त आपकी अच्‍छी मदद कर सकते हैं। वे आपको जॉब ओपनिंग या किसी उपयुक्त पद को लेकर जानकारी दे सकते हैं।

कॉलेज प्‍लेसमेंट सेल – कंपनियों के एचआर हेड्स कहते हैं कि जब वे एम्‍प्‍लॉइज हायर करते हैं तो अधिकतर उन्‍हें किसी विशेष कॉलेज के एल्‍यूमिनि का बायो डाटा मिलता है। इस तरीके से वे उन्‍हें हायर कर लेते हैं जिसके पास जॉब नहीं है। वे इंतजार नहीं कर सकते कि कोई ऑन जॉब वाला उनको अप्रोच करे।

टाइम मैनेजमेंट – जॉब्‍स के बीच के इस समय का अच्‍छे से उपयोग करें। अपनी ड्रीम जॉब पर रिसर्च करें या कंपनी, नेटवर्क या वह किताब पढ़ें जो हमेशा पढ़ना चाहते थे। अपनी हॉबीज से एक बार फिर जुड़ जायें। खाली बैठे रहने से नकारात्‍मकता आएगी।

स्किल्‍स पॉलिशिंग- अपने एम्‍प्‍लॉयमेंट के दौरान किसी कोर्स या एक्टिविटी में खुद को एनरोल जरूर करें। यह आपको काफी बिजी रखेगा और आपके सीवी में वैल्‍यू एड भी करेगा। जब आप अगली जॉब के लिए एप्लाय करेंगे तो उस समय ये काफी मददगार साबित होगा।

 

 

Back to top button