कसूरी को बुलाने पर शिवसैनिकों ने सुधींद्र कुलकर्णी का मुंह किया काला

sudheendra-650_635802392770583347-300x185मुंबई। मुंबई में सुधींद्र कुलकर्णी पर सोमवार को उनके घर के बाहर काली स्याही पोती गई। स्‍याही फेंकने का आरोप कुलकर्णी ने शिवसेना स्याही पोतीपर लगाया है। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की बुक ‘नाइदर अ हॉक नॉर अ डव’ की लॉन्चिंग सोमवार को होनी है। इस इवेंट को ऑर्गेनाइज सुधींद्र कुलकर्णी कर रहे हैं। जिसके बाद शिवसेना ने यह कार्यक्रम रद्द करने की धमकी दी थी।

कुलकर्णी ने कहा कि ये मेरा नहीं तिरंगे का अपमान है। दरअसल उनपर जब स्‍याही फेंकी गई उस समय उन की सदरी में एक तिरंगा लगा हुआ था। उन्‍होंने कहा कि शिवसैनिकों ने मेरे घर के बाहर मुझ पर हमला किया। जैसे ही मैं निकल रहा था उन्होंने मेरे चेहरे पर स्याही पोत दी। उन्होंने मुझसे गंदी भाषा में बात भी की। इस घटना में आठ से दस शिवसेना कार्यकर्ता शामिल थे।

इस घटना के बाद कुलकर्णी ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं। हम प्रोग्राम करेंगे। मैं यहां होटल में बैठने नहीं आया हूं। वह बोले मैं किसी से नहीं डरूंगा और अपना काम ईमानदारी से करूंगा।

वहीं सुधींद्र कुलकर्णी मामले पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि जिसने भ्‍ाी यह किया वह निन्‍दनीय है।

 

 

Back to top button