कल होगा प्रणब दा का अंतिम संस्‍कार, केंद्र सरकार ने 7 दिनों का राष्‍ट्रीय शोक किया घोषित

नई दिल्‍ली। पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया। ब्रेन सर्जरी के बाद से वह कई दिनों से डीप कोमा में थे। मंगलवार को उनका अंतिम संस्‍कार लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा। वहीं इससे पहले उनका पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह 10 राजाजी मार्ग पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

बता दें कि 2017 में देश के सर्वोच्च पद से रिटायर होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति 10 राजाजी मार्ग स्थित घर पर रह रहे थे। इसके साथ ही प्रणब मुखर्जी के निधन पर सरकार ने सात दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। इस दौरान सरकारी प्रतिष्ठानों में सम्मान के लिए राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। वहीं इस दौरान सभी सरकारी समारोह भी स्थगित कर दिए जाएंगे।
कोरोना संकट को देखते हुए संभावना है कि सिर्फ कुछ लोगों को ही पूर्व राष्ट्रपति के अंतिम दर्शन हो पाएंगे। आम लोगों को इसकी अनुमति नहीं होगी।
The post कल होगा प्रणब दा का अंतिम संस्‍कार, केंद्र सरकार ने 7 दिनों का राष्‍ट्रीय शोक किया घोषित appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button