कर्मयोगी और अनन्य राष्ट्रभक्त थे मनोहर पर्रिकर: डॉक्टर चन्द्रेश

सिद्धार्थनगर। महान कर्मयोगी और राष्ट्रभक्त थे पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर। उक्त बातें भाजपा नेता डॉ चन्द्रेश ने श्री पर्रिकर के निधन के बाद वीपीएल हॉस्पिटल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे कहीं। सभा मे सैकड़ो लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। डॉक्टर चन्द्रेश ने आगे कहा कि एक उच्च शिक्षित इन्जिनियर और एक कामयाब व्यवसायी होने के बाद भी जिस प्रकार उन्होने राजनीति के माध्यम से देश सेवा का जो मार्ग चुना और अपने प्रयासों से गोवा जैसे प्रांत मे भाजपा को न कि सिर्फ़ खड़ा किया बल्कि सरकार बनाने के बाद कई बार मुख्यमंत्री रहे। यह किसी भी राजनितिक व्यक्ति के लिये अनुकरणीय है। इस सभी बातों के साथ ही उनकी सादगी और अपने जनता के साथ लगाव और सुलभता भी बहुत ही शिक्षा देने बात है। रक्षा मंत्री के रुप मे म्यांमार मे हुई सर्जिकल स्ट्राइक, वन रैंक वन पेन्सन जैसे जटिल फैसलों को पूरी दृढता और निडरता के सफलतापुर्वक लेने के लिये देश हमेशा याद रखेगा। अपने व्यक्तिगत जीवन मे वो बहुत सी दुखद घटनाओं से जूझ रहे थे। फिर भी अपने सार्वजनिक जीवन और कर्तव्यों पर इसका कोई भी प्रभाव उन्होने नही पड़ने दिया। अंत समय तक भी वह अपने कर्तव्यो को निभाते रहे। वो ना ही सिर्फ़ पार्टी बल्कि पूरे देशवासियों के लिये प्रेरणश्रोत रहेंगे। यह सिर्फ़ हमारी पार्टी ही नही बल्कि पूरे भारत देश के लिये बहुत बड़ी अपूरणीय क्षति है। इस दौरान विकास यादव, सर्वेश यादव, हरिशचन्द्र अरुण पाठक, अरुणेष कुमार, हरीराम, लव मोदनवाल आदि भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

Back to top button