कभी ट्राई करिए वॉट्सएप के ये ट्रिक्स भी

whattsapp-tricks-3मोबाइल या स्मार्टफोन पर मैसेज अब गुजरे जमाने की बातें हो गयी हैं। मौजूदा समय में हमें किसी को भी मैसेज करना होता है तो हम वॉट्सएप पर भेज देते हैं। शायद ही कोई ऐसा होगा जो अभी भी एसएमएस करता होगा। स्मार्टफोन यूजर्स में वॉट्सएप का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन आपको वॉट्सएप की कई और खूबियों की जानकारी नहीं है तो चलिए हम आपको उनसे भी रूबरू करा देते हैं।

बिना नंबर दिए वॉट्सऐप चलाना – इसके लिए आप जब वॉट्सऐप डाउनलोड करे तो वेरिफिकेशन मेसेज आने से पहले ही अपना मोबाइल फ्लाइट मोड पर कर लें और दूसरा विकल्प ‘verify through message’ चुनें। अब अपनी ई-मेल आईडी डालें। फिर सेंड कर दें और सेंडिंग मैसेज को कैंसिल कर दें।

लास्ट सीन – अगर आप अपना वॉट्सऐप का लास्ट सीन किसी को नहीं दिखाना चाहते और मैसेज को भी पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए आप नेट बंद करके वॉट्सऐप ओपन करें, मेसेज पढ़ें और रिप्लाई भी कर दें। फिर से नेट ऑन करें। आपका मेसेज चला जाएगा पर आपका लास्ट सीन पुराना ही दिखाएगा।

मेसेज पढ़ा या नहीं या कब पढ़ा – यह जानने के लिए मेसेज सेलेक्ट करें। ऊपर देखें डिलीट बटन से पहले आपको इंफो बटन मिलेगा इस पर क्लिक करें। सारी जानकारी आपको अपने आप ही मिल जाएगी।

वॉट्स टूल्स – वॉट्स टूल्स ऐप डाउनलोड करके आप वॉट्सऐप द्वारा पीडीएफ और अन्य हैवी फाइल्स भी आसानी से शेयर कर सकेंगे। इससे आप 1 जीबी तक की फाइलें भी शेयर कर सकते हैं।

कॉन्टैक्ट ब्लॉक की जाँच – यह जानने के लिए कि किस कॉन्टैक्ट ने आपको ब्लॉक किया है, उसको किसी ग्रुप में ऐड कर दें। अगर उसने आपको ब्लॉक किया है तो वह ऐड नहीं हो पाएगा।

 

 

Back to top button