कनाडा के सबसे बड़े चर्च के पादरी पर संदिग्ध ने किया चाकू से हमला

कनाडा में मॉन्ट्रियल शहर के सबसे बड़े चर्च सेंट जोसेफ ओरेटरी में सुबह प्रार्थना सभा के दौरान एक संदिग्ध ने करीब 50 लोगों की मौजूदगी में एक पादरी को चाकू मार दिया।कनाडा के सबसे बड़े चर्च के पादरी पर संदिग्ध ने किया चाकू से हमला

रोमन कैथोलिक बेसिलिका में संदिग्ध को हमले के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस संदिग्ध ने करीब 50 लोगों और टेलीविजन दर्शकों के सामने हमला किया।

पादरी क्लोडे ग्रोउ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पादरी ग्रोउ के शरीर के उपरी हिस्से में मामूली चोटें आई हैं। पादरी क्लोडे ग्रोउ ने कहा, मैंने उस शख्स को अपनी तरफ आते हुए देखा, उसके हाथों में चाकू था। मैं उसकी मंशा समझ गया था और मैंने सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट करने के लिए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही उसे पकड़कर जमीन पर गिरा दिया।

Back to top button