कंगना के हाथ में कमल का फूल क्या दे रहा है संकेत

जुबिली स्पेशल डेस्क
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। हालांकि शिवसेना भी अब पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। हाल में कंगना के दफ्तर पर बीएमसी ने एक्शन लेते हुए उनके दफ्तर के अवैध निर्माण को बीएमसी ने तोड़ दिया था। इसके बाद मामला कोर्ट तक जा पहुंचा। नतीजा यह रहा बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी।
इसके बाद कंगना और शिवसेना के बीच जुब़ानी जंग तेज हो गई थी। इसके आलावा बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा था। उधर कंगना रनौत ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सबको चौंका डाला है। उन्होंने इस दौरान राज्यपाल से मिलकर पूरी घटना को बताया है।
ये भी पढ़े: ग्राहकों को झटका, बैंक ने FD पर ​घटा दी ब्याज दरें
ये भी पढ़े: कोरोना की यह नई दवा क्या होगी असरदार

इस दौरान कंगना ने राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद कहा कि वे (राज्यपाल) यहां के गार्जियन हैं। मेरा पॉलिटिक्स से लेना-देना नहीं है. मेरे साथ अभद्र व्यवहार हुआ है। गवर्नर साहब ने बेटी की तरह मेरी बात सुनी। मुझे विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा। हालांकि इस दौरान कंगना के हाथ में कमल का फूल देखा गया।

#WATCH I met Governor Koshyari & told him about unjust treatment I’ve received. I hope justice will be given to me so that the faith of all citizens including young girls, is restored in the system. I am fortunate that the Governor listened to me like a daughter: Kangana Ranaut pic.twitter.com/aZRohVVUhi
— ANI (@ANI) September 13, 2020

 
इसके बाद कयासों का दौर जारी हो गया है। कहा जा रहा है कि कंगना बहुत जल्द राजनीति में आ सकती है। रविवार को कंगना जब राज्यपाल कोश्यारी से मिलकर बाहर निकलीं तो उनके हाथ में दो कमल के फूल देखा गया है।
ये भी पढ़े: योगी सरकार ने ‘UPSSF’ का किया गठन, दी ये विशेष पॉवर
ये भी पढ़े: रघुवंश प्रसाद सिंह और लालू यादव के बीच दिल का रिश्ता था
लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते दिखायी पड़ रहे। कहा जा रहा है कि कंगना बीजेपी में जा सकती है। हालंकि इसको लेकर अभी केवल कयास है। जहां तक कंगना के परिवार की बात की जाये तो उनका झुकाव कांग्रेस की ओर रहा है लेकिन अब हालात बदल गए है और पूरा परिवार बीजेपी का समर्थन करता दिखायी पड़ रहा है। अब देखना होगा कि फिल्मी पारी के बाद क्या सच में कंगना बीजेपी में जाकर राजनीति करना पसंद करेगी।

Back to top button