और आसमान में चलने लगा वो

maxresdefault-32-300x169हवा में कदमताल करने के बारे में सोचना और फिर उस पर अमल करके दिखाना सचमुच साहस भरा काम है। इस काम को फ्रांस के दो स्टंटमैन ने अंजाम देकर सबको हैरत में डाल दिया है। जमीन से सैकड़ों फीट ऊपर मशहूर स्टंटमैन टैनक्रेड मेलेट और उनके पार्टनर जुलियन मिलॉट जब दो हॉट एयर बैलून के बीच बंधी रस्सी पर चलने लगे, तो इसे देखकर लोगों की सांसें थम गई। उन्हें इस तरह का स्टंट करने का आइडिया करीब एक साल पहले आया था। लेकिन, इस स्टंट को अंजाम देने में समय लग गया, क्योंकि इसके लिए उन्हें काफी तैयारियां करनी पड़ीं।

जमीन से एक साथ गुब्बारों को समान ऊंचाई पर उड़ाना एक बड़ी चुनौती थी। टैनक्रेड ने इस वॉक को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। हालांकि रस्सी के बीचोबीच पहुंचने पर एक बार वो फिसल गए थे, लेकिन उन्होंने खुद को संभाल लिया। जबकि मिलॉट इस वॉक को पूरा करने से चूक गए। ये पूरा स्टंट शो नॉर्थ ऑफ ग्रेनोबेल में आयोजित 42वें पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल के दौरान किया गया।

 

 

Back to top button