ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी को दिया अल्टीमेटम, आज शाम तक सीटों पर न हुआ फैसला तो चुनेंगे अलग राह

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर भाजपा के उपर दबाव बढ़ा दिया है।उन्होंने भाजपा को मंगलवार शाम तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर भाजपा समझौते में दी जाने वाली सीटों की घोषणा नहीं करती है तो वह एनडीए से बाहर जाने के लिए स्वतंत्र होंगे और अलग रास्ता चुनेंगे।
ये भी पढ़ें :-BJP ने किया स्टार प्रचारकों का ऐलान, आडवाणी और जोशी का नाम का लिस्ट में नाम नही 
आपको बता दें राजभर ने कहा, ” भाजपा हमें गुलाम बनाकर रखना चाहती है लेकिन हम गुलाम नहीं रहेंगे। सभी राज्यों में घटक दलों की सीटों का ऐलान किया जा रहा है। बिहार में हो गया और यहां भी अपना दल के साथ हो गया। हमारी सीटें क्यों नहीं घोषित की जा रही हैं। हम आज तक का समय देते हैं। इसके बाद हम कोई भी फैसला निश्चित तौर पर लेंगे।
ये भी पढ़ें :-नवादा सीट छिन जाने पर बोले गिरिराज -टिकट बदलने से पहले पूछा तक नहीं स्वाभिमान से समझौता नहीं 
जानकारी के मुताबिक राजभर और अमित शाह के बीच 19 फरवरी को दिल्ली में हुई बैठक के बाद मामला सुलझ गया था। राजभर का कहना है कि बैठक में शाह ने आश्वस्त किया था कि 26 फरवरी को फिर बैठक होगी, जिसमें सीटों पर फैसला कर दिया जाएगा। लेकिन 26 फरवरी की बैठक में सिर्फ अपना दल (एस) की सीटों पर ही फैसला हुआ।

Back to top button