LIVE World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का आमना-सामना

विश्व कप 2019 में शनिवार को खेले जा रहे पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और एक बार की विजेता श्रीलंका हैं। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्ला थमाया है। समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 31 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ (34) और आरोन फिंच (94) क्रीज पर मौजूद हैं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन 16.4 ओवर में टीम को वॉर्नर के रूप में पहला झटका लगा।  धनंजय डीसिल्वा ने वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर चलता किया। पहले विकेट के लिए वॉर्नर और फिंच के बीच 80 रन की साझेदारी हुई
इसके बाद 22.6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा (10) के रूप में दूसरा झटका लगा। यह विकेट भी डीसिल्वा के खाते में गया। उन्होंने ख्वाजा को उदाना के हाथों कैच आउट कराया।
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराया है, लेकिन इस बीच उसे भारत से हार का सामना भी करना पड़ा। अब उसका सामना उस श्रीलंका से है जिसने न्यूजीलैंड से करारी शिकस्त झेलने के बाद अफगानिस्तान पर संघर्षपूर्ण जीत दर्ज करके वापसी की, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ उसके मैच बारिश की भेंट चढ़ गए।

बारिश ने अभी तक विश्व कप में कहर बरपाया और चार मैचों का इस वजह से परिणाम नहीं निकल पाया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह है कि ओवल में बारिश की बहुत अधिक संभावना नहीं जताई गई है और उसका मैच पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

दोनों टीम इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जेसन बेहरडॉर्फ, केन रिचर्डसन

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, मिलिंदा सिरिवर्दाना, नुवान प्रदीप, लसिथ मलिंगा

Back to top button