ऑफिस में ऐसे बनें सबसे पॉपुलर

505604-office-worker-300x169पूरी दुनिया डेस्क। क्या आप ऑफिस में सबके लोकप्रिय हैं…नहीं तो परेशान न हों….। आप अपने काम को पूरी ईमानदारी से करते हैं तो बॉस की नजर में कभी न कभी आप आ ही जाएंगे। साथ ही ऑफिस में होने वाली कानाफूसी पर ध्यान ना दें और कुछ बातों (टिप्स) का ख्‍याल रखें तो बॉस और दफ्तर के बाकी लोग आपके काम की तारीफ करेंगे और आप ऑफिस के स्टार बन जाएंगे। तो चलिये जानें क्या हैं ये टिप्स :

1- अपने काम को करें परफेक्ट

ऑफिस में सबसे इम्पॉर्टेंट कोई चीज़ है तो वह है काम। अगर आपको अपना काम अच्छे से आता है और आप अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाते हैं, तो कोई आपका बाल भी बांका नहीं कर सकता। इसलिए एक मेहनती और भरोसेमंद एंप्लॉई के तौर पर अपनी पहचान बनाएं।

2- किसी पर न रहें निर्भर

ऑफिस की वर्किंग को पूरे ध्यान से समझें। इसके लिए किसी पर निर्भर रहना आपको सबसे पहले कमज़ोर करता है। जब आप काम और काम के तरीके को समझ जाएंगे तब आपको बरगलाना और ऑफिस पॉलिटिक्स का शिकार बनाना कोई आसान काम नहीं रहेगा।

3- रखें सबसे अच्छा व्यवहार

आपको आपका कोई कलीग बताए कि फलाने ने मेरे साथ बुरा किया तो क्या आप भी उससे चिढ़ने लगेंगे? ऐसा हरगिज़ न करें। कौन किसके साथ किस परिस्थिति में कैसे पेश आया, यह आपको नहीं पता क्योंकि आप वहां मौजूद नहीं थे। इसलिए तब तक किसी से बैर न पालें जब तक आपके साथ वह व्यक्ति बुरा न करे। किसी से मुस्कुरा कर मिलने में आपका क्या जाता है।

4- गॉसिप में न पड़ें

अगर किसी को गलती से भी यह लग जाए कि आप किसी के बारे में गॉसिप कर रहे हैं या उसे आप पर संदेह हो जाए तो भी रिश्ता बिगड़ना तय है। इसलिए अपनी छवि को लेकर ऑफिस में थोड़ा कॉन्शस रहें। काम की जगह पर माहौल खराब होगा तो आप भी लोगों की हिट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

5- ठीक से करें तैयारी

स्मार्ट लगने का सही तरीका है, ऑफिस मीटिंग में पूरी तैयारी के साथ आना और जिस विषय पर चर्चा होने वाली है, उस पर कुछ शोध कर एक ठोस विचारों व कुछ प्रश्न तैयार करना। ऐसे मौके को हाथ से नहीं जाने दें।

6- चीज़ों पर अमल करना

एक अच्छा विकल्प, समाधान अथवा प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने से बेहतर होता है कि इनमें से किसी पर काम करने की इच्छा ज़ाहिर की जाए। इस तरह, आप खुद को दूसरे कर्मचारियों से अलग दिखा सकते हैं।

7- बेहतर श्रोता बने

दफ्तर की मीटिंग का मतलब ये नहीं कि आप सिर्फ बोलें, बल्कि आपको लोगों को यहां ठीक से सुनना भी होता है। आपके लिए अच्छा होगा कि आप अपने साथियों के ज्ञान और अनुभव से सीखें, लिहाज़ा वो जो कुछ कह रहे हैं, उसे ध्यान से सुनिए और नोट्स बनाएं।

 

 

Back to top button