ऑपरेशन ब्लूस्टार 32वीं बरसी पर साहिब परिसर में तनाव

ऑपरेशन ब्लूस्टार : श्री अकाल तख्त साहिब परिसर में तनाव
ऑपरेशन ब्लूस्टार : श्री अकाल तख्त साहिब परिसर में तनाव

ऑपरेशन ब्लूस्टार की 32वीं बरसी पर संगत जुटनी शुरू हो गई है। इसमें कई अलगाववादी भी शामिल हैं। श्री अकाल तख्त साहिब में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

एजेंसी/ अमृतसर । ऑपरेशन ब्लूस्टार की 32वीं बरसी पर सोमवार तड़के से ही साहिब परिसर में तनाव और कड़ी सुरक्षा के बीच श्री अकाल तख्त साहिब में संगत जुटनी शुरू हो गई। पुलिस पहले ही कई अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अब भी कई कट्टïर अलगाववादी नेता बाहर हैैं। इस दौरान खालिस्तान समर्थक नारेबाजी भी चल रही है।

ऑपरेशन ब्लूस्टार की 32वीं बरसी

श्री अकाल तख्त साहिब में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। उधर, बठिंडा में अमृतसर के लिए रवाना हो रहे संत दादूवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अलगाववादी नेता सिमरन जीत सिंह मान के समर्थकों ने श्री अकाल तख्त साहिब के परिसर में कब्जा जमा लिया है। मान समर्थक खालिस्तान समर्थक नारे लगा रहे हैैं।

अकाली नेता विरसा सिंह वलटोहा को भी कट्टïरपंथी नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। उन्हें परिसर से लौटना पड़ा। उधर, दल खालसा ने ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी पर अमृतसर बंद की कॉल की है। शहर में इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है।

 

Back to top button