तो ऐसे पीएम मोदी ने सीखी थी हिंदी, बताई ये रोचक दास्तां

सिने अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक रोचक इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू की खास बात ये रही कि इसमें राजनीति कम और निजी जीवन से जुड़े पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी जिंदगी के शुरुआती दिनों से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनने तक की बात की. प्रधानमंत्री ने अक्षय कुमार के एक सवाल पर यह भी बताया कि चाय ने कैसे उन्हें हिंदी सीखने में मदद की क्योंकि गुजरातियों की हिंदी अक्सर अच्छी नहीं होती .

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब मैं चाय बेचता था तब मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. मैं जब हिंदी में बात करता हूं तो लोग बहुत आश्चर्य करते हैं. सिकंदर बख्त साहब थे बीजेपी के नेता. वे हमेशा कहते थे कि तुम तो गुज्जू भाई हो फिर इतनी अच्छी हिंदी कैसे बोल लेते हो. मोरार जी इतने साल तक यहां रहे लेकिन उन्हें हिंदी बोलने नहीं आती. मेरी हिंदी का कारण ये था कि मेरे गांव में मुंबई के दूधवाले दूध लाने और ले जाने का बड़ा काम करते थे. वे आते थे और दो चार दिन रहते थे. उनको चाय पिलाने का काम करता था. उनसे बात करते करते हिंदी सीख गया. शाम को दूधवाले भजन कीर्तन और चौपाइयां करते थे जिसमें मैं जाकर बैठ जाता था. एक प्रकार से चाय ने मुझे भाषा सीखा दी.

नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री बनते समय शायद और प्रधानमंत्रियों को ये बेनिफिट नहीं मिला है जो मुझे मिला है वो ये है कि मैं गुजरात का इतने समय तक मुख्यमंत्री रहा और उस पद पर रहते हुए आपको बारीकियों से काम करना पड़ता है, मुद्दे आपके सामने सीधे आते हैं और उनका समाधान भी आपको सीधा ही करना पडता है. मैं समझता हूं कि इससे मुझे प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने में बहुत सहायता मिली.’

चुनाव बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर आम आदमी को लग सकता है बड़ा झटका, पढ़े पूरी खबर…

अपने काम के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘जीवन का पल-पल और शरीर का कण-कण किसी ने किसी मिशन में ही लगा रहने वाला है मेरा. मेरे पास इसके सिवाय कोई कौशल ही नहीं है.’ सोशल मीडिया से जुड़े एक सवाल पर अक्षय से कहा कि ‘मैं सोशल मिडिया जरूर देखता हूं इससे मुझे बाहर क्या चल रहा है इसकी जानकारी मिलती है. मैं आपका भी और टविंकल खन्ना जी का भी ट्विटर देखता हूं और जिस तरह वो मुझ पर गुस्सा निकालती हैं तो मैं समझता हूं की इससे आपके परिवार में बहुत शांति रहती होगी.’

Back to top button