US की चेतावनी के बावजूद नॉर्थ कोरिया ने फिर…

नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर नापाक कोशिश को अंजाम दिया है। उसने फिर खतरनाक बैलेस्टिक मिसाइल को राजधानी प्योंगयांग के पास से छोड़ा गया है। साउथ कोरिया की मिलिट्री ने इसकी पुष्टि की है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मिसाइल ने करीब 500 किलोमीटर का सफर तय किया और देश के पूर्वी में जाकर गिरी है।

US की चेतावनी के बावजूद नॉर्थ कोरिया ने फिर

नॉर्थ कोरिया की इस हरकत में व्हाइट हाउस ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि ये उसकी कम रेंज की दागी गई मिसाइलों में से एक है। 

इससे पहले भी उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पर अमेरिका ने खासी नाराजगी जताई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ-साथ रूस को इस पर खरी-खरी सुनाई।

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब में डोनाल्ड ट्रंप ने किया तलवार के साथ डांस…

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि उत्तर कोरिया के इस परिक्षण से रूस खुश नहीं होगा। ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि मिसाइल रूस की सीमा से कुछ दूरी पर ही गिरी है।

Back to top button