ऐसा क्या हुआ जो खुदकुशी करना चाहते थे सुरेश रैना?

phpThumb_generated_thumbnail (33)एजेंसी/नई दिल्ली|क्रिकेटर सुरेश रैना की जिंदगी में ऐसा बुरा समय भी आया जब उन्होंने खुदकुशी करने तक की सोच ली थी। इस बात का खुलासा रैना ने खुद एक साक्षात्कार में किया। रैना ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार में बताया कि एक बार उनके मन में खुदकुशी का भी विचार आया था। 

रैना अपने कोच के चहेते थे जिससे उनके हॉस्टल के कुछ एथलीट उनसे जलते थे। हॉस्‍टल में रहनेवाले एथलीट का मकसद चार साल तक अभ्‍यास करने के बाद सर्टिफिकेट्स के आधार पर सरकारी नौकरी पाने का था। लेकिन रैना के मुताबिक वह तब अच्‍छा क्रिकेट खेलते थे और इससे से वे लोग उनसे जलते थे।
 
रैना ने बताया कि एक बार उन्हें हॉकी स्टिक से भी पीटा गया था। रैना के मुताबिक एक साथी को तो इतना पीटा गया कि वह कोमा जैसी स्थिति में पहुंच गया। रैना ने कहा कि बचपन की इतनी खराब चीजों से ऊपर उठकर वह अब एक सफल क्रिकेटर बने है। रैना ने बताया कि कई बार दूध की बाल्टी में घास डाल दिया जाता था। सर्दं रात में तीन बजे उनके ऊपर ठंडा पानी डाल दिया जाता था।
 
रैना का कहना है कि वे दूध को चुन्नी से छानकर पीते थे। मन करता था उठकर गलत हरकत करने वालों को पीटें, लेकिन यह भी पता होता था कि अगर एक को मारा तो बाकी के पांच आप पर टूट पड़ेंगे। रैना ने बताया कि उनके पास ज्यादा रुपए नहीं होते थे। उनके पापा की ओर से 200 रुपए का मनी ऑर्डर आता था और उससे ही समोसा और बिस्कुट खाते थे। सुरेश रैना इस समय टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाजों में शुमार हैं।
Back to top button