ऐप्पल ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus को इस हफ्ते की शुरुआत में येलो कलर वेरिएंट में किया पेश…

iPhone का नया येलो कलर वेरिएंट पूरे 15,000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। ऐप्पल ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus को इस हफ्ते की शुरुआत में येलो कलर वेरिएंट में पेश किया गया था। ऐप्पल ने सितंबर में लॉन्च के समय स्मार्टफोन को पांच कलर में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसमें नया येलो कलर ऑप्शन जोड़ा है। बता दें कि आईफोन 14, आईफोन 14 के येलो वेरियंट की प्री-बुकिंग 10 मार्च से शुरू कर दी है, इसे 14 मार्च से खरीदा जा सकेगा। दोनों आईफोन 14 मॉडल्स ऐप्पल इंडिया साइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट के साथ-साथ रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होंगे।

ऐप्पल ने 7 मार्च को अपने आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस स्मार्टफोन के लिए नया कलर वेरिएंट पेश किया। स्मार्टफोन के लिए येलो कलर का ऑप्शन अब पहले से मौजूद पांच कलर वेरिएंट में जोड़ा गया है। हालांकि, कंपनी ने हाई-एंड आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स डिवाइस के लिए किसी नए कलर ऑप्शन की घोषणा नहीं की है।

येलो कलर वेरिएंट की कीमत, ऑफर और उपलब्धता
ऐप्पल इंडिया साइट के अनुसार, आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस येलो कलर में 14 मार्च से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इस बीच, कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन के लिए प्री-सेल बुकिंग शुरू कर दी है। जबकि येलो वेरिएंट में आईफोन 14 की कीमत 79,990 रुपये से शुरू होती है, आईफोन 14 प्लस 89,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है।

ऐप्पल के डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक Redington India ने आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस के येलो वेरिएंट को कई डिस्काउंट ऑफर के साथ बेचने की घोषणा की है। इच्छुक खरीदार स्टोर डिस्काउंट, इंस्टैंट कैशबैक और अपने पुराने आईफोन को एक्सचेंज करने के साथ 15,000 रुपये का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। स्मार्टफोन को ऐप्पल इंडिया की साइट से भी खरीदा जा सकता है। इस बीच अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों स्मार्टफोन्स की खरीदारी पर डिस्काउंट भी ऑफर कर रहे हैं।

आईफोन 14 और 14 प्लस के बेसिक स्पेसिफिकेशन
येलो वेरियंट में आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस के स्पेसिफिकेशन अन्य कलर ऑप्शन जैसे ही हैं। आईफोन 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले है, जो ऐप्पल के A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है। बेस वेरिएंट आउट-ऑफ-द-बॉक्स iOS 16 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन को डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ पैक किया गया है जिसमें 12-मेगापिक्सेल के दो रियर कैमरे हैं और सेल्फी के लिए 12-मेगापिक्सेल का ट्रूडेप्थ कैमरा है।

Back to top button