एम्स आईएनआई सीईटी 2023 परीक्षा जुलाई सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हुई शुरू…

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने एम्स आईएनआई सीईटी 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 25 मार्च 2023 तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। जो स्टूडेंट्स एम्स पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (एनआईसी सीईटी) के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन का स्टेटस और रिजेक्ट की गई फोटो में करेक्शन 28 मार्च से 31 मार्च के बीच हो सकेगा। स्वीकार किए गए एप्लीकेशन फॉर्म का फाइनल स्टेटस 3 अप्रैल 2023 को पता चलेगा। 

एम्स आईएनआई सीईटी 2023 परीक्षा का आयोजन 7 मई, 2023 को होगा। एडमिट कार्ड 1 मई, 2023 की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। एम्स आईएनआई सीईटी का आयोजन एम्स नई दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, नागपुर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश, बीबीनगर, बठिंडा, जिपमर पुडुचेरी, निम्हान्स बेंगलुरु, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और अन्य संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज  (MD/MS/M.Ch (6 वर्ष) डीएम (6 वर्ष)/ एमडीएस) में प्रवेश के लिए किया जाता है।  

Back to top button