यूपी में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, एमएलसी की तीनों सीटें जीतीं

यूपी में पहले चरण के लिए मतदान जारी है, वहीं बीजेपी के लिए आज खुशी का दिन है। क्योंकि बीजेपी ने गोरखपुर, कानपुर और बरेली में स्नातक विधानपरिषद सीटें जीत ली है।एमएलसी की तीनों सीटें जीतीं

उधर कानपुर नगर, देहात और उन्नाव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव राज बहादुर सिंह चंदेल ने 708 वोट से जीत लिया है। वे पांचवीं बार शिक्षक एमएलसी का चुनाव जीते हैं। शुक्रवार रात दो बजे तक 13 राउंड की चली मतगणना में राज बहादुर को 4288 वोट मिले। हेमराज सिंह गौर 3575 वोट पा सके। सपा प्रत्याशी चौधरी रामवीर सिंह यादव की करारी हार हुई है। वे 2000 वोट भी नहीं पा सके और पांचवें स्थान पर रहे। 

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन से बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने संजयन त्रिपाठी को हराया। वहीं बरेली-मुरादाबाद एमएलसी स्नातक सीट से भाजपा के जयपाल सिंह व्यस्त चुनाव जीत गए हैं। समाजवादी पार्टी समर्थित रेनू मिश्रा दूसरे स्थान पर जबकि कांग्रेस के कुमुद गंगवार तीसरे स्थान पर रहे। उसके बाद निर्दल प्रत्याशी रहे हैं।

Back to top button