एफडीआई निवेश में भारत ने अमरीेका और चीन को पछाड़ा

नईfdi-1-560b46426cf82_l दिल्ली।

 भारत ने इस साल की पहली छमाही में एफडीआई में निवेश  करने केे लिहाज से चीन और अमरीका को पछाड़ दिया है। पहली छमाही में भारत को 31 अरब डॉलर, चीन को 28 अरब डॉलर और अमरीका 27 अरब डॉलर निवेश मिला है।एक रिपोर्ट के मुताबिक  2014 में पूंजी निवेश के लिहाज से भारत को चीन, अमरीका, इंग्लैंड और मैक्सिको के बाद पांचवे स्थान पर रखा गया था।

मई 2014 में मोदी सरकार ने विदेशी निवेश को आकर्षित करने और निवेेशकों का मूड बदलने के लिए कई कदम उठाए हैं।

मोदी सरकार ने निवेशकों को लुभाने के लिए मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे कार्यक्रमों की घोषणा की है।

हालांकि, एक्सपर्ट मानते हैं कि सरकार को अब भी कई क्षेत्रों में कदम उठाने की जरूरत है। निवेशक कर नीति, श्रम कानूनों और भूमि अधिग्रहण कानूनों को और उदार चाहते हैं।

 

मोदी की हालिया सिलिकन वैली के दौरे ने भी सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी निवेशकों को आकर्षित किया है।

 

कई बहुपक्षीय एजेंसियोंं का मानना है कि भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं में सबसे आगे रहेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि चीन की मंदी से भारत को फायदा मिलने की उम्मीद है। भारत सरकार को मौजूदा वित्तीय वर्ष में 8 फीसदी विकास दर रहने की उम्मीद है।

Back to top button