मोदी सरकार का पूरे देश में अलर्ट, एटीएम कैश वैन…

एटीएम कैश वैन से हो सकती है लूटपाटबड़े नोट बैन होने के बाद बैंकों में नोट बदलवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है ऐसे में बैंकों में नकदी की भारी जरूरत को देखते हुए लगातार नोट सप्लाई की व्यवस्‍था जरूरी हो गई।

एटीएम कैश वैन से हो सकती है लूटपाट 

ऐसे में आपराधिक तत्व इन कैश वैन से लूटपाट भी कर सकते हैं। इसी आशंका के चलते गृहमंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें बैंकों और एटीएम की कैश वैन को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।

मंत्रालय को यह भी आशंका है कि नकदी न मिलने के कारण आमजन में असंतोष बढ़ने के कारण कानून व्यवस्‍था की समस्या आ सकती है ऐसे में जरूरी है कि बैंकों की कैश वैन की पुख्ता सुरक्षा की जाए।

गृहमंत्रालय की ओर से तीन वरिष्ठ अधिकारियों को इसके लिए नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों के संपर्क में रहकर बैंक और एटीएम कैश वन की सुरक्षा व्यवस्‍था की समीक्षा करेंगे। बताया जा रहा है कि हर तीन चार घंटे पर इस संबंध में सभी राज्यों से जानकारी ली जा रही है।

Back to top button