एटीएम काट रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक घायल तीन फरार

थाना सेक्टर 49 और एक्सप्रेस-वे पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे अंतर्गत एटीएम काटने वाले गिरोह की आज तड़के पुलिस से मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश के पैरे में गोली लगी है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार, एटीएम काटने में प्रयोग होने वाला गैस कटर आदि बरामद किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि शनिवार तड़के सुबह थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में पुलिस कंट्रोल रूम की गाड़ी (पीसीआर) गश्त कर रही थी। इसी दौरान वायरलेस पर सूचना मिली कि कुछ बदमाश सेक्टर- 126 रायपुर में एचडीएफसी बैंक का एटीएम काटने की कोशिश कर रहे हैं। पीसीआर मौके पर पहुंची तो मौके पर मौजूद चार बदमाशों ने अपनी सेंट्रो कार से भागने का प्रयास किया। पीसीआर के दो जवानों ने बहादुरी दिखाई। उनकी कार को टक्कर मारकर रोक दिया। बदमाश कार से निकलकर पैदल भागने लगे।

रणविजय सिंह ने बताया कि इसी दौरान थाना सेक्टर 49 थाना प्रभारी एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में कुछ वांछित अपराधियों की तलाश में निकले थे। उनका सामना भाग रहे चारों बदमाशों से हो गया। थाना एक्सप्रेस-वे के प्रभारी भी सूचना पाकर इस बीच मोके पर पहुंच गए। दोनों थानों की टीमों ने संयुक्त रूप से बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस से बचना मुश्किल जानकार बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान ताहिर हुसैन पुत्र बसरू निवासी पियाका थाना ताबदु जिला नूह मेवात के रूप में हुई है। वहीं तीन अन्य बदमाश भागने में सफल रहे। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी बदमाशों को पुलिस तलाश रही है।
The post एटीएम काट रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक घायल तीन फरार appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button