एक साल के भीतर ही भारत में दोबारा मुनाफे में आई नोकिया

नोकिया ब्रांड के मोबाइल बेचने वाली एचएमडी ग्लोबल फोन दोबारा पेश किए जाने के एक साल में ही मुनाफे में आ गई है. एचएमडी ग्लोबल के वैश्विक व्यापार प्रमुख अमित गोयल ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम भारत में पहले ही मुनाफे में आ चुके हैं.

कंपनी के पास नोकिया ब्रांड का वैश्विक लाइसेंस है. कंपनी ने आज यहा तीन नये मोबाइल पेश किए. गोयल ने भारत में अपनी बिक्री के आंकड़े तो नहीं बताये लेकिन कहा कि वैश्विक स्तर पर कंपनी ने 2017 में सात करोड़ फोन बेचे जिसमें फीचर फोन का बड़ा हिस्सा है.

4 मई को होगी GST काउंसिल की 27वीं बैठक, इन मुद्दों पर फैसला संभव

उन्होंने कहा कि कंपनी इस खंड पर जोर देती रहेगी क्योंकि घरेलू बाजार का 50 प्रतिशत हिस्सा इसका है. कंपनी ने अपने नोकिया 6, नोकिया 7  और नोकिया सिरोको को यहां पेश किया.

Back to top button