एक मरीज इतने हजार लोगों में फैला सकता है कोरोना वायरस

 
जानलेवा कोरोना वायरस भी भयावता को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में खौफनाक कोविड-19 को लेकर दिल दहला देने वाली बात सामने आई है। एक अनुभवी डॉक्टर ने कहा है कि एक कोरोना वायरस से पीड़ित शख्स 59 हजार लोगों को संक्रमित कर सकता है। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के इंटेंसिव केयर मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. ह्यू मॉन्टगोमरी ने कहा है कि कोरोना वायरस काफी अधिक संक्रमण फैलाने वाला वायरस है। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करने की अपील भी की।
ह्यू ने फ्लू की कोरोना वायरस से तुलना करते हुए इसके खतरे के बारे में आगाह किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक इंसान से औसतन करीब तीन इंसानों में फैलता है। ह्यू ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक से तीन को हो सकता है और अगर ये 10 लेयर में आगे बढ़ता है तो इससे 59,000 लोगों के संक्रमित होने का खतरा है. उदाहरण के लिए 1 से 3, 3 से 9, 9 से 27, 27 से 81, 81 से 243, 243 से 729, 729 से 2187, 2187 से 6561, 6561 से 19683, 19683 से 59,049 लोगों को।
गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, भारत में अब तक 566 संक्रमण के केस मिले हैं। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 46 लोग ठीक हो चुके हैं।

Back to top button