एक भाजपा नेता की दबंगई से त्रस्त किसान ने डीएम ऑफिस के सामने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास

एक भाजपा नेता की दबंगई से त्रस्त किसान ने डीएम ऑफिस के सामने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद एलआइयू इंस्पेक्टर ने केरोसिन की बोतल छीन ली, जिससे वह आग नहीं लगा पाया। पूरा परिवार कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठा है।

शुक्रवार को तिर्वा के ग्राम खिदरियापुर निवासी परमेश्वरी दयाल परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पंहुचे। उन्होंने वहां पर मौजूद अधिकारियों को बताया कि उसकी जमीन पर एक दबंग भाजपा नेता ने कब्जा कर लिया है। जब उन्होंने विरोध किया तो दबंगों ने उसे लाठी-डंडों से पीट दिया। मारपीट में उसकी पत्नी रेशमा देवी का हाथ भी टूट गया। इसकी शिकायत करने जब वह कोतवाली गया तो पुलिस ने भी वहां से भागा दिया। कलेक्ट्रेट में भी जब उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो परमेश्वरी दयाल ने मिट्टी के तेल की बोतल अपने ऊपर उड़ेल ली, हालांकि एलआइयू इंस्पेक्टर ने तत्काल बोतल और माचिस छीन ली। उधर रेशमा देवी की हालत खराब हो गई और वह डीएम कार्यालय के सामने ही लेट गईं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीडि़त परिवार का कहना था कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वह कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठा रहेगा।

Back to top button