एक के बाद एक धमाके से दहला दक्षिणी फिलीपींस, 14 लोगों की मौत, 75 अन्‍य घायल

मनीला। दक्षिणी फिलीपींस में सोमवार को बम धमाके होने से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 75 अन्य जवान और नागरिक घायल हो गए। फिलीपींस में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद बम धमाके स्थानीय प्रशासन के लिए चिंता का कारण बन गए हैं। स्थानीय सुरक्षा बलों को अबु सैयफ के आतंकवादियों की ओर से लगातार धमकियां मिल रही थीं।

क्षेत्रीय सेना के प्रवक्ता कैप्टन रेक्स पायोट और लिस ने बताया कि धमाका सुलु प्रांत के जोलो टाउन में हुआ। इस धमाके के कारण एक खाने के समान की दुकान, एक कम्प्यूटर की दुकान, सेना के दो ट्रक पूरी तरह से नष्ट हो गए।

आंतरिक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि पहला बम मोटरसाइकिल में अटैच करके रखा गया था। इसके तुरंत बाद दूसरे धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद पुलिस और सेना ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया । हालांकि अभी तक किसी ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन सुलु और पास के प्रांतों में उपस्थिति होने के कारण अबु सैयफ समूह के आतंकवादियों को आरोपी बताया जा रहा है। सेना इस इलाके में अबु सैयफ समूह के आतंकवादियों के खिलाफ लंबे समय से अभियान चला रही है।

Back to top button