इमरान ताहिर की खतरनाक गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड चित, 78 रन से जीता

इमरान ताहिर की खतरनाक गेंदबाजी के बूते दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को यहां खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 78 रन से रौंद डाला।

इमरान ताहिर की खतरनाक गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड चित, 78 रन से जीता

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 185 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 14.5 ओवरों में 107 रन पर सिमट गई।

5 ओवर्स में क्रिकेट का सुपरमैन एबी बी ‘विलियर्स ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के लिए इमरान ताहिर ने 24 रन देकर 5 और फेहलुकवायो ने 19 रन देकर 3 विकेट झटके।

अपने शानदार प्रदर्शन के साथ ही ताहिर अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। सबसे कम मैचों में 50 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड अजंता मेंडिस (26 मैच) के नाम है। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया।

इसके पहले न्यूजीलैंड को 185 रनों का लक्ष्य देने के लिए सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने शानदार 62 रनों की पारी खेली। कप्तान डु प्लेसिस ने 36 तो डुमिनी ने 29 और डिविलियर्स ने 26 रनों की पारियां खेली।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कीवी बल्लेबाजों का संघर्ष मैच के अंत तक नजर आया।

न्यूजीलैंड के लिए ब्रूस ने सबसे अधिक 33 और टिम साउदी ने 20 रन बनाए।

 

Back to top button