ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर मोतीचूर के समीप दो कारों की टक्कर में सात लोग हुए घायल

ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर मोतीचूर के समीप दो कारों की भिड़़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों कारों में सवार सात लोग घायल हो गए। थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह मोतीचूर के समीप खांड गांव पुलिया पर हरिद्वार की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने अपनी साइड में एक वाहन को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। हरिद्वार से देहरादून की ओर आ रही कार में सवार जीवन सराय, नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी प्रवीन (34 वर्ष) और उनका दस वर्षीय पुत्र सैफ घायल हो गया। जबकि उनकी बेटी संध्या (15 वर्ष), कैफ (13 वर्ष), आठ वर्षीय शाहिद व तीन वर्षीय खुशी को मामूली चोटें आईं। वहीं दुर्घटना में हरिद्वार की ओर जा रही कार में सवार चालक तौसिफ (25 वर्ष) निवासी ब्राह्मणवाला देहरादून, उनकी पत्नी हिना (20 वर्ष), रोशन (45 वर्ष), सिमरन (35 वर्ष), हुसना (52 वर्ष) घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने 108 सेवा की मदद से ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां हुसना की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर कर दिया।

अलग अलग सड़क हादसों में चार घायल

हरिद्वार रोड भानियावाला गुरुद्वारे के समीप देर शाम स्कूटी व कार की भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं देहरादून रोड मिस्सरवाला में देर रात  सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए।  डोईवाला कोतवाल सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि भानियावाला (नुन्नावाला) गुरुद्वारा के समीप मुख्य हाईवे में हुई स्कूटी और कार की भिड़ंत में स्कूटी सवार प्रवीण सैनी घायल हो गया। आसपास स्थानीय ग्रामीणों ने एंबुलेंस के माध्यम से घायल प्रवीण को डोईवाला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सों ने उसे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट रेफर कर दिया। डोईवाला कोतवाल ने बताया कि देर रात्री मिस्सरवाला मारुति शोरूम के समीप दो बाइक की भी आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में  जमशेद अली निवासी तेलीवाला आरिफ अली निवासी तेलीवाला व मिस्सरवाला निवासी अंकित चौहान चौहान घायल हो गए। तीनों घायलों को डोईवाला अस्पताल पहुंचाया गया है।

Back to top button