उम्मीद से ज्यादा सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

प्रमुख संवाददाता

नई दिल्ली. आम आदमी के लिये पहली मई एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. पहली मई को मजदूर दिवस के रूप में जाना जाता है और इस तारीख को आम आदमी किसी बड़ी राहत की उम्मीद से सरकार कि तरफ देखता है. इस बार यह उम्मीद पूरी हुई है. देश की तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर पर 162 रुपये 50 पैसे छूट का एलान किया है.

इन्डियन आयल कारपोरेशन के मुताबिक़ घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर पर 162 रुपये 50 पैसे की छूट के बाद अब गैस सिलेंडर 744 रुपये के स्थान पर 581 रुपये का मिलेगा. 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर पर 256 रुपये की कमी की गई है. 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 1285 रुपये 50 पैसे के स्थान पर 1029 रुपये 50 पैसे का मिलेगा.

अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में आई बड़ी कमी के बाद लोगों को उम्मीद थी कि तेल कम्पनियां पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी करेंगी लेकिन देश में तेल की कीमतों में तो कमी नहीं आई लेकिन गैस के दामों में कमी कर गृहणियों को ज़रूर खुशी मिल गई है.

Back to top button