उमा भारती: ‘सांप के बिल’ में हाथ डाला है पीएम मोदी ने

केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने 1000-500 के नोट बंद कर ‘सांपों के बिलों’ में हाथ डाल दिया है।uma_bharti

यूपी के सहारनपुर के गांव मुजक्कीपुर में एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से उमा ने नोटबंदी के बारे में कहा कि नोटबंदी के फैसले से अब यह सभी सांप बौखलाए हुए हैं और अपना-अपना फन उठाए हुए हैं। पूरे देश की जनता को अब पीएम मोदी के साथ मिलकर इन भ्रष्टाचारियों के फन को कुचलना है।

उमा भारती ने कहा कि पीएम मोदी के इस फैसले से आम आदमी को नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी (आप) को परेशानी हो रही है। आम जनता इस फैसले की अहमियत जानती है और वह इससे खुश है। भ्रष्टाचारियों और काले धन वालों से निकलने वाले इस धन का उपयोग गरीबों के हित में ही सरकार द्वारा किया जाएगा।

गंगा विश्व की 10 सबसे साफ नदियों में हो जाएगी शामिल
गंगा सफाई के बारे में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वह गंगा और उसकी सहायक नदियों को साफ करने में जुटी हैं और शीघ्र ही गंगा विश्व की 10 सबसे साफ नदियों में शामिल हो जाएगी। तीन साल में एक करोड़ हेक्टेयर जमीन को सिचिंत किया जाएगा। उनका प्रयास रहेगा कि वह हिंडन नदी पर आचार संहिता लगने से पहले ही सफाई का काम प्रारम्भ करा दें।

Back to top button