उद्धव ठाकरे ने साधा मोदी पर निशाना, कहा 56 इंच के सीने से मेरा कोई लेना-देना नहीं

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीना कितने इंच का है उससे कोई लेना देना नहीं है, लेकिन सीने में दिल होना चाहिए। उन्होंने केंद्र और महाराष्ट्र में अपने सहयोगी दल बीजेपी पर वादे पूरा नहीं करने का आरोप भी लगाया। उद्धव ठाकरे ने साथ ही यूपी के सीएम अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें उत्तरप्रदेश में एक और मौका मिलना चाहिए। शिवसेना प्रमुख ने कहा, ‘अखिलेश की तारीफ क्यों न करूं, अखिलेश काम अच्छा कर रहे हों तो उन्हें एक मौका मिलना चाहिए।’

फिल्म के दौरान राष्ट्रगान पर खड़े होने के लिए लोग बाध्य नहींः सुप्रीम कोर्ट

 

मोदी पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा कि जब सीने में दिल ही नहीं तो 56 इंच के सीने का मेरे लिए कोई मतलब नहीं। उद्धव ने कहा कि पिछले 25 साल से हमारा बीजेपी से गठबंधन है। पूरी पीढ़ी बदल गई, एक समय था जब मेरे पिताजी के साथ अटलजी, आडवाणी जी, सुषमा जी जैसे नेता आते थे, लेकिन अब उनके मंच पर गुंडे दिखाई देते हैं। शिवसेना प्रमुख ने आरोप लगाया, ‘जो एक विचारधारा थी वह कहां गई? कॉमन सिविल कोड बनायेंगे, राम मंदिर बनायेंगे, पाकिस्तान को सबक सिखायेंगे, वे बात करते हैं लेकिन पाकिस्तान को कब सिखायेंगे? कितने पैसे बिहार को मिले? शिवाजी महाराज का स्मारक बनाने की बात करते हैं…टेंडर कहां है ? झूठी बातें कब तक करेंगे?’

शिवसेना प्रमुख ने आगे कहा, ‘नरेन्द्र भाई के साथ अच्छा रिश्ता था। व्यक्तिगत रूप से कोई दुश्मन नहीं होता, लेकिन जब लगता है कि नीति देश को बर्बाद करेगी तो विरोध करते हैं। मुंबई के लोगों से पूछिए…बीजेपी और आपका रिश्ता क्या है ? मुंबई में जब भी कोई विपत्ति आती है तो हमारे शिव सैनिक दौरे पर जाते हैं, कोई बीजेपी वाला जाता है क्या ?’

उद्धव ने कहा कि मोदी उनके दुश्मन नहीं है, लेकिन जो सही है, सही है और जो गलत है, वह गलत है। महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने के बारे में उन्होंने कहा, यह फैसला वे भी तो ले सकते हैं…मैं क्यों लूं। अगर मैं समर्थन नहीं करता तो वो सरकार कैसे बनाते।’ यह पूछे जाने पर कि क्या महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना साझा सरकार पूरे पांच साल चलेगी, उद्धव ने कहा, ‘पता नहीं।’

Back to top button