उदयपुर के जंगल में लगी भीषण आग, हेलिकॉप्टर से बुझाई जा रही है

 राजस्थान के उदयपुर में एकलिंग छावनी स्थित पहाड़ियों पर बीती रात लगी आग को बुझाने के लिए हैलिकॉप्टर की मदद लेनी पड़ रही है। हेलिकॉप्टर पिछोला झील से पानी लाकर आग बुझान की कोशिश में लगे हैं।

यह भी पढ़े: 8 शिक्षकों ने स्कूली छात्रा का बनाया MMS, डेढ़ साल तक किया यौन शोषण

उदयपुर के जंगल में लगी भीषण आग, हेलिकॉप्टर से बुझाई जा रही है

प्रदेश में हेलिकॉप्टर से आग बुझाने का यह पहला मामला है। जहां आग लगी है, वह पूरा क्षेत्र सेना के कब्जे में है। सेना के 200 जवाान और एनडीआरएफ की टीमें आग बुझाने की कोशिश में लगी है।

आग इतनी तेजी से फैली की इसे बुझाने के लिए गुजरात के जाम नगर और फलौदी से हेलीकॉप्टर मंगवाने पडे़। आग पहाड़ियों पर होने की वजह से इसे बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दोनों हेलिकॉप्टरों की क्षमता 3-3 हजार लीटर पानी ले जाने की है। ये घटनास्थल पर उड़ते हुए पानी की बौछार कर रहे हैं। रात को ही एनडीआरएफ की गांधीनगर व अजमेर से तीन टीमें भी उदयपुर के लिए रवाना हो गई थीं।

आग बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर पिछोला से पानी लेकर आग पर छिड़क रहा है। रेस्क्यू के दौरान हेलिकॉप्टर अब तक 8 चक्कर लगा चुका है। पिछोला में एहतियात के तौर पर सभी नावें बंद करवाई गई हैं।

Back to top button